जिलाधिकारी ने आरटीपीसीआर लैब का किया निरीक्षण

 





पीसीआर सिस्टम एवं आईएलआर मशीनों की ली विस्तृत जानकारी

बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब का औचक निरीक्षण किया। बाहर से आये कर्मचारी अंकित कुमार व प्रतिज्ञा से पीसीआर सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस पीसीआर सिस्टम से प्रतिदिन 500 व्यक्तियों की जांच  किया जा सकता है, और प्रत्येक व्यक्तियों को नम्बरिंग के माध्यम से कोडिंग की जायेगी। इसमें बढ़ते जनसंख्या के अनुसार कर्मचारियों की संख्या बढ़ाये जायेगे। उन्होंने बताया कि पीसीआर सिस्टम में असिटेंट के रूप में प्रत्येक सेन्टर पर तीन कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी। साथ ही वैक्सीन स्टोर का जायजा लिया। जिले में 11930 वैक्सीन प्राप्त हुई हैं, जिसमें जिले के तीन चिकित्सालयों में वैक्सीन भेजी जायेगी। आईएलआर में रखी वैक्सीन को चेक किया। साथ ही एक आईएलआर मशीन में दस हजार वैक्सीन रखने की क्षमता है। जनपद में चार आईएलआर मशीन उपलब्ध हैं। 



Post a Comment

0 Comments