लखनऊ 30 दिसंबर, 2020। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के परिप्रेक्ष्य में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के किसान भाईयों को सामाजिक लाभ के साथ साथ आर्थिक रूप से विकसित करने के उददेश्य में सदैव तत्पर है। किसानों की मेहनत को उचित मूल्य व सर्वोत्तम बाजार मिले, इसके लिये पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाणिज्य अधीक्षकों तथा निरीक्षकों द्वारा किसान लाभान्वित योजनाओं से अवगत भी कराया जा रहा है, जिससे सुरक्षित एवं सस्ते रेल परिवहन के माध्यम से किसानों को देश के नये बाजारों से जोड़ कर उनकी आय में वृद्धि कर रही हैं।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन पर श्री अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर मण्डल की "COMET"(CLUSTER OPERATION& MARKETING ENHANCEMENT TEAM)- टीम के सदस्यों द्वारा गोरखपुर शहर से लगभग 12 कि0मी0 दूर वनग्राम बीट नर्सरी, महराजगंज में, कच्चे रास्ते से होते हुए शकरकन्द उत्पादक श्री राम गुलाब से मुलाकात की गई। जिनके साथ वे 3 कि0मी0 दूर नदी पार करके उनके खेतों में गये जहाँ शकरकन्द उगाया जाता है। जिसे फरवरी के अन्त तक पैदावार होने के बाद गुजरात भेजा जायेगा। इस सम्बन्ध में गुजरात की कम्पनी द्वारा इसे खेत से ही ले जाने का एमओयू (Memorandum of Understanding) कंपनी के प्रतिनिधि श्री विनोद कुमार तिवारी द्वारा किया गया है। यह उत्पादन रेल से भेजा जाये इस सम्बन्ध में श्री विनोद कुमार तिवारी से वार्ता की गई जिस पर उन्होने ट्रेन संचालन की बेहतर मॉनिटरिंग एवं नियंत्रण की प्रशंसा करते हुए, इस उत्पादन को रेल से ही भेजने का आश्वासन दिया है। कामेट टीम में श्री विशाल श्रीवास्तव, श्री जितेन्द्र कुमार एवं श्री अजीत कुमार शामिल थे।
विदित हो कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिये किए जा रहे प्रयासों के तहत मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर लखनऊ मंडल में विभिन्न व्यापार समूहों एवं उद्योगों से सम्बंधित संस्थाओं एवं व्यक्तियों के साथ नियमित समन्वय बनाये रखने तथा उन्हें माल लदान हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। माल यातायात से संबंधित सुविधाओं में बढौत्तरी के लिए नई नीतियों की घोषणा भी की गयी है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप सिंह द्वारा व्यापारियों को माल एवं पार्सल लदान के सम्बन्ध में रेलवे द्वारा प्रदत्त जानकारियों, स्कीमों तथा रियायतों से अवगत कराने के लखनऊ मण्डल द्वारा सेवित चौदह जिलों जैसे सीतापुर, लखीमपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, एवं गोरखपुर को सात ’बिजनेस समूहों’ में बांटा गया है। इन ’बिजनेस समूहों’ का उद्देश्य वाणिज्य अधीक्षकों तथा निरीक्षकों द्वारा छोटे एवं बडे़ व्यापारियों को माल एवं पार्सल लदान के सम्बन्ध में रेलवे द्वारा प्रदत्त जानकारियों, स्कीमों तथा रियायतों से अवगत कराना है तथा बाधा रहित माल यातायात हेतु उनसे समन्वय स्थापित करना है।
0 Comments