वाराणसी मंडल : आन लाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल प्लेटफार्म पर पेन्शन अदालत का हुआ आयोजन

वाराणसी 30 दिसम्बर; मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल की अध्यक्षता में आज 30 दिसम्बर 2020 को पूर्वाह्न 11 बजे आन लाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल प्लेटफार्म पर पेन्शन अदालत का आयोजन किया गया।

पेन्शन अदालत में त्वरित कार्यवाही एवं यथोचित निर्णय लेने के लिए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, मंडल वित्त प्रबंधक श्री शशिभूषण चौधरी, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री सत्यनारायण उराँव एवं वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा श्रीमती किरण कुमारी 11.00 बजे से 17.00 बजे तक ऑन लाइन उपस्थित रहे।

पेन्शन अदालत समाप्त होने तक केवल चार आवेदन प्राप्त हुए जिनका निस्तारण कर तीन शंशोधित पी पी ओ जारी किए गए तथा एक कर्मचारी के आवेदन पर की गई कार्यवाही की सूचना देते हुए उसके पते पर डाक द्वारा भेज दिया गया।

इसके पूर्व पेंशन अदालत की अध्यक्ष  वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने सेवानिवृत्त रेल कर्मियों का स्वागत करते हुए बताया कि भारत सरकार की नीतियों के अंतर्गत पेंशन अदालत में रखे गए सभी मामलों के हर पहलू की जाँच करने के उपरांत उचित निर्णय लिया जाता है जिससे कि नियमानुसार सभी देयों का भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की समस्याओं के तत्काल एवं न्यायसंगत निस्तारण के लिए पेन्शन अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह  वाराणसी मंडल के कार्मिक एवं लेखा विभाग  की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि इस बार पेन्शन अदालत में इतने कम मामले आये हैं। ज्ञातव्य हो कि वाराणसी मंडल पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सभी भुगतान उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही प्रदान कर दिया जाता है।

डिजिटल पेंशन अदालत का संचालन मुख्य कार्यालय अधीक्षक,समापक श्री ओ.पी.श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी श्री सत्यनारायण उराँव ने किया। 



Post a Comment

0 Comments