बलिया, 18 जनवरी 2026। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर की दीनदयाल बस्ती अंतर्गत दीनदयाल शाखा द्वारा श्री लक्षिराम ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख श्री मणिराम मिश्रा तथा कार्यक्रम अध्यक्ष सेवा निवृत्त अभियंता श्री अश्वनी कुमार पांडेय द्वारा परम पूज्य डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार एवं पूज्य श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री मणिराम मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मकर संक्रांति केवल तिथि या ऋतु परिवर्तन का पर्व नहीं, बल्कि यह भारतीय जीवन-दृष्टि और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। सूर्य के उत्तरायण होने का अर्थ है अंधकार से प्रकाश की ओर, जड़ता से सक्रियता की ओर और स्वार्थ से राष्ट्रभाव की ओर अग्रसर होना। उन्होंने कहा कि तिल-गुड़ का आदान-प्रदान कटुता त्यागकर मधुर संबंध स्थापित करने का संदेश देता है, जो सामाजिक समरसता का मूल आधार है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस पर्व को सहभोज के माध्यम से मनाता है, जिसमें कोई ऊँच-नीच या भेदभाव नहीं होता। सभी एक साथ पंक्ति में बैठकर भोजन करते हैं, जो समाज में समानता और सहभागिता का भाव जागृत करता है। संघ का कार्य व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की दिशा में निरंतर अग्रसर है। मकर संक्रांति स्वयंसेवकों को यह स्मरण कराती है कि जीवन का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत उन्नति नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पण होना चाहिए।
अतिथि परिचय शाखा कार्यवाह श्री पंचानन सिंह द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक श्री सत्येंद्र प्रताप सिंह रहे। एकल गीत श्री राजेश सिंह तथा अमृतवचन श्री अविनाश सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि प्रार्थना श्री अनिल कुमार सिंह ने कराई।
इस अवसर पर सह विभाग कार्यवाह हरनाम, जिला प्रचारक अखिलेश्वर, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख चंद्रशेखर सिंह, नगर कार्यवाह मारुति नंदन, सह नगर कार्यवाह संतोष, नगर संयोजक धर्म जागरण सतीश चंद्र पाठक सहित अनेक वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं सैकड़ों बंधु-भगिनी उपस्थित रहे।


0 Comments