बलिया। जनपद बलिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। आज सायं 3 बजे गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 800 पात्र लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से जनपद बलिया के 1961 पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति लाभार्थी एक लाख रुपये की धनराशि प्रत्यक्ष रूप से अंतरित की गई। इस प्रकार कुल 19 करोड़ 61 लाख रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में भेजी गई, जिससे उन्हें पक्के आवास के निर्माण में आर्थिक संबल प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय परिवहन मंत्री ने लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने योजना को गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए जीवन में स्थायित्व और आत्मसम्मान का आधार बताया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री नारद राय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने योजना के सफल क्रियान्वयन और पारदर्शी वितरण की जानकारी भी दी।


0 Comments