
वाराणसी 30 दिसम्बर, 2020; रेल दोहरीकरण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के उद्देश्य से अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) श्री प्रवीण कुमार ने निरीक्षण स्पेशल यान से औड़िहार-भटनी रेल खण्ड का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने सादात, पिपरिडीह, माहपुर, दुल्लहपुर, क्रिडीहड़ापुर, बेल्थरा रोड, लार रोड एवं सलेमपुर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण तथा इस खण्ड में पड़ने वाले स्टेशनों के स्टेशन भवन सुधार, यार्ड रिमॉडलिंग डाईग्राम, विकास कार्यों के ले ऑउट एवं प्लेटफार्मों के विस्तार,उन्नयन एवं संख्या बढ़ाने, ट्रेलिंग एवं फेसिंग पॉइंटसों, संरक्षा मानदंडों, मिट्टी के कार्यों, नई रेल लाइनों की फिटिंग्स, पुल पुलियाओं के निर्माण, समपार फाटकों पर स्थापित अंडर पासों आदि परियोजनाओं का सुक्ष्म निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यो के क्रियान्वयन में अपनाई जाने वाली कार्य प्रणाली की समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ रेल विकास निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक श्री वी.के.शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण श्री पंकज केशरवानी, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव समेत वाराणसी मंडल तथा रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री प्रवीण कुमार ने दोहरीकरण से जुड़े विभिन्न कार्यों को पूरी गुडवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने हेतु कार्य की गति बढ़ाने पर बल दिया।
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments