सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित एवं सहायतार्थ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा वर्चुअल 41वीं पेंशन अदालत का हुआ आयोजन

 



लखनऊ 30 दिसम्बर 2020। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन श्री शिशिर सोमवंशी की अध्यक्षता में वर्चुअल 41वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। 

इस पेंशन अदालत में कुल 23 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 04 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के पक्ष में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किए गए तथा संबंधित बैंक को सही भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया तथा 03 मामलों में कर्मचारी/आश्रितों के पक्ष में चिकित्सा भत्ता स्वीकृत किया गया। शेष 02 आवेदन पेंशनरी लाभ से संबंधित नही थे, फिर भी उनकी समीक्षा हेतु संबंधित अनुभाग को प्रेषित कर दिये गये। 01 दावा मान्य नही पाया गया। शेष मामलों में कार्यवाही की जा रही है, जो 15 दिन में निस्तारित कर दिया जायेगा।  

अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन श्री शिशिर सोमवंशी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मण्डल अपने सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के प्रति सतत् जागरुक है। सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को समय से समापक भुगतान कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर मण्डल वित्त प्रबंधक तौकीर अहमद, नरमू यूनियन के मण्डल मंत्री अजय कुमार वर्मा, एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन के मंडल मंत्री रामप्रकाश एवं बैंक व पोस्ट आफिस के अधिकारियों के साथ-साथ पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी/प्रथम श्री विवेकानंद मिश्रा द्वारा प्रत्येक मामले की समीक्षा प्रस्तुत की गई। 





Post a Comment

0 Comments