ब्रेकिंग न्यूज़ : पेड़ से लटके हुए 4 शव मिले, इलाके में दहशत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक परिवार के चार लोग एक पेड़ से लटके हुए मिले है. जानकारी के मुताबिक, एक 30 वर्षीय महिला का शव उसके 12, 9 और 6 वर्ष के तीन बच्चों के साथ ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में उंबरखंड पचापुर के एक पेड़ पर लटका मिला. 21 अक्टूबर को मृतक महिला के पति श्रीपत बंगारी ने एक गुमशुदगी दर्ज की थी.

 मृतक महिला की पहचान रंजना के रूप में की गई है. इसके अलावा 12 वर्षीय दर्शन, 6 वर्षीय रोहिणी और 9 वर्षीय रोहित कीलाश मिली है. लाश मिलने के बाद श्रीपत बंगारी ने जहर खा लिया और अपनी पत्नी और बच्चों के मृत शरीर को देखकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसकी हालत गंभीर है और उसे भिवंडी के आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

चारों शव रविवार शाम को मिला. पिछले महीने शाहपुर तालुका में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जहां दो युवकों और एक व्यक्ति को एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया था. पुलिस ने कहा था कि तीनों की आत्महत्या के पीछे ब्लैक मैजिक था और इसकी प्रक्रिया के तहत तीनों ने फांसी लगा ली थी.





Comments