यूपी : मां ने पहले तीन बेटियों पर किया जानलेवा हमला, फिर खुद की गर्दन काटी, 1 बच्ची की मौत

यूपी के मेरठ से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां पर एक महिला ने अपनी तीन बेटियों संग खुद की गर्दन भी काट डाली. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस यह जांचने में जुटी है कि आखिर महिला ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया. बताया जा रहा है कि एक बच्‍ची की मौत हो गई है जबकि अन्‍य घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि महिला ने पहले बच्चियों का गला रेता फिर अपना गला काट लिया. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. बच्चों की उम्र 6, 4 और 2 साल है, जिसमें सबसे छोटी बच्ची की मौत हो चुकी है.अन्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

महिला अपने पति अतीक और तीन बेटियों के साथ रहती है. पति अतीक का कहना है कि उसकी पत्नी दिमागी रूप से बीमार रहती है और अवसाद में आकर उसने घटना को अंजाम दिया. महिला का इलाज चल रहा है और उसे दौरे भी पड़ते हैं. ऐसा लग रहा है कि महिला ने इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया. 

इस घटना को लेकर एएसपी अमित राय ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि महिला ने पहले बच्चियों का गला काटा और फिर अपना गला काट डाला. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही इस घटना की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. 




Post a Comment

0 Comments