जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
लखनऊ 09 अक्टूबर 2020। कोविड-19 के सक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को शुरू किये गये ’’जन आन्दोलन अभियान’’ के अन्र्तगत मण्डल के विभिन्न स्टेशनों के साथ ही रनिंग रूम, एकीकृत कू्र लाॅबी एवं समस्त अनुरक्षण कार्यालयों में कोविड से बचाव हेतु जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर्स व बैनर के माध्यम से कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने तथा इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने सम्बन्धी सभी आवश्यक सावधानियाॅ बरतने से जुडे़ आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिये प्रोत्साहित करने को प्रेरित किया जा रहा है।
मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने सभी रेल कर्मियों, विशेष तौर पर डियूटी पर कार्यरत फ्रंट लाइन स्टाफ, लोको पायलट, गार्ड, टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल कर्मी आदि को कार्य के दौरान माॅस्क/फेस कवर पहनने की, दूसरो से कम से कम-2 गज की दूरी बनाकर रहने एवं अपने हाथो को नियमित रूप से अच्छी तरह साबुन और पानी से धोने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान मण्डल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों एवं कर्मचारियों को करोना से बचाव व जागरूकता संबंधी ‘जिंगल्स’ व इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले तथा पोस्टर्स व बैनर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
0 Comments