बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में शराब की तस्करी पर रोकथाम एवं बरामदगी के क्रम में दिनांक 29.09.2020 की रात्रि सहतवार पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि श्रीराम जानकी मैरिज हाल चांदपुर रोड बलेउर में 03 शराब तस्कर मिलावटी अंग्रेजी शराब तैयार कर रहे हैं जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सहतवार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो देखा गया कि 03 व्यक्ति अंग्रेजी शराब की भरी बोतल से कुछ शराब एक टब में निकाल कर टब में पानी व अन्य कुछ पदार्थ मिलाकर खाली बोतल में पुनः भर कर पैक करते हुए दिखाई दिए तथा पुलिस को देखते ही तीनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिनको मौके पर ही दिनांक 29/30 की रात्रि समय करीब 01.00 बजे सहतवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों का जब नाम पता पूछा गया तो 1. सुरेन्द्र राव पुत्र स्व0 भागवात राव निवासी ग्राम कुसमहा टोला सूरज पट्टी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 2. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 यमुना सिंह निवासी ग्राम बैजल थाना अम्बा जनपद औरंगाबाद (बिहार) 3. अरूंजय कुमार पुत्र सुदामा सिंह निवासी ग्राम खड़ग फरसा थाना माली जनपद औरंगाबाद (बिहार) बताया गया । जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग सरकारी अंग्रेजी ठेके से शराब लाकर भरी बोतल को खाली कर 10 बोतल का मिलावट कर 15 बोतल बनाते हैं जिसमें तीब्रता कायम रखने के लिए नौसादर व यूरिया को पीसकर पानी में मिलाकर उसे बोतल में पूर्व की तरह पैंकिंग कर बिहार प्रान्त ले जाकर बेच देते हैं जिससे हमको भारी मुनाफा होता है। जब कमरे की तलाशी ली गयी तो 15 पेटी में (भिन्न भिन्न ब्राण्ड की 403 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब तथा 02 बोरी में 115 शीशी भिन्न भिन्न मात्रा व ब्राण्ड की छोटी बड़ी खाली बोतलें व प्लास्टिक के बैग के भिन्न भिन्न ब्राण्ड की 375 ढक्कन व 02 प्लास्टिक की पन्नी में पाउडर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना सहतवार पर मु0अ0स0 147/2020 धारा 60 Ex Act व 419,420,272,273 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
बरामदगीः-
1- 15 पेटी में कुल 403 बोतल (भिन्न भिन्न ब्राण्ड) अंग्रेजी अपमिश्रित शराब।
2- 02 बोरी में की 115 शीशी भिन्न भिन्न मात्रा व ब्राण्ड की छोटी बड़ी खाली बोतलें व प्लास्टिक के बैग के भिन्न भिन्न ब्राण्ड की 375 ढक्कन व 02 प्लास्टिक की पन्नी में पाउडर।
नाम पता अभियुक्तगणः-
1- सुरेन्द्र राव पुत्र स्व0 भागवात राव निवासी ग्राम कुसमहा टोला सूरज पट्टी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 यमुना सिंह निवासी ग्राम बैजल थाना अम्बा जनपद औरंगाबाद (बिहार)
3- अरूंजय कुमार पुत्र सुदामा सिंह निवासी ग्राम खड़ग फरसा थाना माली जनपद औरंगाबाद (बिहार)
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. प्र0नि0 मन्टू राम थाना सहतवार जनपद बलिया।
2. उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह थाना सहतवार जनपद बलिया।
3. मु0आरक्षी सन्तोष सिंह थाना सहतवार जनपद बलिया।
4.आरक्षीगण- सुनिल कुमार,आकाश कुमार,बब्लू यादव, त्रिभुवन नरायन, रामू प्रसाद रेणूज, पंकज राजभर
दिवाकर यादव थाना सहतवार जनपद बलिया।
दिनांकः- 30.09.2020
0 Comments