वाराणसी खण्ड स्नात्तक निर्वाचन क्षेत्र के सपा उम्मीदवार का बलिया में हुआ जोरदार स्वागत
बलिया। वाराणसी खण्ड स्नात्तक निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवार आशुतोष सिन्हा बुधवार समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच पहुचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि बलिया बागी बलिदानियों और मनीषियों की भूमि है। यहाँ के लोगो ने हमेशा अन्याय का विरोध मुखर हो कर करते है। आज प्रदेश में रोजगार के अवसर बन्द किये जा रहे है, अधिवक्ताओं के प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। यह चुनाव ऐसे समय मे हो रहा है जब प्रदेश के सभी वर्ग के लोग परिवर्तन चाह रहे है जुल्मी और तानाशाही सरकार से छुटकारा चाह रहे है। इसलिए स्नातक सीट वाराणसी पर भी परिवर्तन होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि रोजगार छीनने वाले लोगो की गद्दी छीनने के लिए जनता के पास 2022 से पहले यह चुनाव एक अवसर के रूप में है जिसकी शुभ सुरुआत प्रदेश के सबसे पूर्बी छोर से ही होगी। बलिया के युवा, छात्र, अधिवक्ता, ब्यापारी एव नौकरी करने वाले सभी वर्ग के लोगो का समर्थन हमारे युवा प्रत्याशी को मिल रहा है। जिससे इस चुनाव में सफलता अवश्य मिलेगी।
पूर्व प्रत्याशी लक्षमण गुप्ता ने कहा कि 2022 के विजय की सुरुआत स्नातक चुनाव में हो इस तरीके से हम लोगो को तैयारी करने की आवश्यक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरना है। प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने कहा कि आशुतोष सिन्हा जी युवा है निश्चित ही इनके मन मे युवाओ के प्रति सहानुभूति होगी इसलिए बलिया का युवा भी पूरी तरह से तैयार है बागडोर युवा के हाथों में देने के लिए। इस अवसर पर बंशीधर यादव, जयपाल यादव, महाबीर चौधरी, जमाल आलम, आशुतोष ओझा, हीरा लाल यादव, राकेश यादव, रविन्द्र नाथ यादव, मनन दुबे, विजय मंगोलपरी, राजेश गोड़, मिंटू खा, जलालुद्दीन जेडी, गणेश यादव, धनजी यादव, नईम दाद, कामेश्वर यादव, विजय शंकर यादव, अजीत सिंह यादव, मदन साहनी, सुभाष यादव, रेशु पठान, सेराज खा, अनिल खरवार, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव संचालन राजन कनौजिया ने किया।
0 Comments