लखनऊ मण्डल पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आज ’’स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस’’ के रूप में मनाया गया


लखनऊ 30 सितम्बर 2020।  भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ‘स्वच्छ प्रतियोगिता’ दिवस मनाया गया।


जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर मण्डल में दिनांक 18 एवं 19 सितम्बर 2020 को मनाये गये ’स्वच्छ स्टेशन दिवस’ एवं दिनांक 20 एवं 21 सितम्बर 2020 को ’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ पर स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान के दौरान किये गये विभिन्न क्रिया-कलापों के आधार पर स्वच्छता आधारित मानक के अनुसार अर्जित किये गये मेरिट अंको पर आधारित वरीयता सूची का निर्धारण वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों द्वारा किया गया। मण्डल के स्टेशनों से संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं याॅत्रिक विभाग के स्टाफ हेतु आनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। आनलाइन प्रतियोगिता में लखनऊ टीम को प्रथम स्थान, गोरखपुर को द्वितीय स्थान एवं गोण्डा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।  


इसके अतिरिक्त आज स्टेशनों के मूल्यांकन में स्टेशन परिसर, स्टेशन पर स्थित स्नान घर एवं शौचालय की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, कूड़े का प्रभावी ढंग से निस्तारण तथा साफ-सफाई के उपकरणांे की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को आधार बनाकर स्टेशनों को अंक प्रदान किये गये।      


जिसमें गोरखपुर को प्रथम स्थान, लखनऊ जं0 को द्वितीय स्थान तथा गोण्डा जं0 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


इसके अतिरिक्त कोविड 19 के अंतर्गत मंडल से संचालित की जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों में कोचो की सफाई, कोचों में शौचालयों एवं वाशबेसिनों की ऑन बोर्ड स्टाफ द्वारा किये गये स्वच्छता कार्य एवं यात्रियों से लिए गये फीडबैक से लिए गये सुझावों को आधार बनाकर स्टेशनों को अंक प्रदान किये गये।  


यात्री गाड़ियों के कोचो में शौचालयों एवं वाशबेसिनों की ऑन बोर्ड स्टाफ द्वारा किये गये स्वच्छता कार्य एवं यात्रियों से लिए गये फीडबैक से लिए गये सुझावों को आधार बनाकर अंक प्रदान किये गये। यात्री गाड़ियों में स्वच्छ वरीयता में गाड़ी स0 02541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस को प्रथम स्थान, गाड़ी स0 02533 पुष्पक एक्सप्रेस को द्वितीय स्थान एवं गाड़ी सं0 02555 गोरखधाम एक्सपे्रस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


Post a Comment

0 Comments