बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 के निर्देशन एवं वित्तपोषण में विज्ञान वर्ग में स्नातक/ इण्टर बेरोजगार युवाओ के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के आधुनिक क्षेत्रां में चार साप्ताहिकी तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 दिवसीय निःशुल्क ए0सी0 रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा दिनांक 16 जनवरी से 12 फरवरी तक प्रशिक्षण स्थल-अल-हिन्द टेक्निकल ट्रेनिंग सेन्टर उमरगंज गड़वार रोड़ बलिया पर आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला विज्ञान क्लब, बलिया के सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु बलिया जिले के बेरोजगार युवा अल-हिन्द टेक्निकल ट्रेनिंग सेन्टर उमरगंज से सम्पर्क कर दस जनवरी तक अपना निःशुल्क पंजीकरण करा सकते है। चयन हेतु साक्षात्कार 11 जनवरी को पूर्वाहन 11 बजे से प्रशिक्षण स्थल पर होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जानकारी अतुल कुमार समन्वयक,जिला विज्ञान क्लब (9935593311), शद्दाम खॉ प्रबन्धक, अल-हिन्द टेक्निकल ट्रेनिंग सेन्टर (9415225690), सुधीर कुमार सिंह सह समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब (9838560939) से प्राप्त की जा सकती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बलिया जिले के विज्ञान वर्ग के 60 बेरोजगार युवाओ हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ0प्र0 के निर्देशन में चलाया जा रहा है।
0 Comments