किसानों को दी गयी परियोजना से संबंधित आवश्यक जानकारी
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में मां सुरसरि सेवा संस्थान कथरिया द्वारा कृषि क्षेत्र संवर्धन निधि के अंतर्गत आन साइड डेमोंसट्रेशन ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स हल्दी और पिपरमिंट पर जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 06 जनवरी सोमवार को सोबन्था गांव में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एलडीएम दिनेश कुमार सिन्हा, परियोजना अर्थशास्त्री रणधीर सिंह एव नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा ने उपस्थित सभी किसानों को प्रोत्साहित करते हुए उनके लग्न की भूरी भूरी प्रशंसा की। उम्मीद जताई कि जो यह परियोजना के माध्यम से पिपरमिंट और हल्दी की खेती कर रहे हैं तथा अन्य किसानों के लिए प्रेरणा देने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है निश्चित ही सराहनीय है। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा परियोजना के अंतर्गत हल्दी के खेत का अवलोकन किया तथा खुशी व्यक्त की। साथ ही हल्दी के पौधे तथा उनके उत्पाद को देखकर खुशी व्यक्त की तथा परियोजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां प्रदान की। मां सुरसरि सेवा संस्थान कथरिया के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार सिंह ने किया तथा अध्यक्षता ग्राम प्रधान ईशवर दयाल वर्मा ने किया।
इस अवसर पर चयनित सभी पांच गांव के किसानों के साथ साथ महेंद्र सिंह, अमरेश कुमार सिंह, अमर नाथ यादव, रामनाथ सिंह, वीर बहादुर सिंह, उमाशंकर सिंह, शिवकुमार राजभर, जवाहर राजभर, वेद प्रकाश सिंह, संतोष कुमार, भोला नाथ यादव, अशोक गुप्ता, प्रभुनाथ राजभर, कमलेश उपाध्याय के साथ ही सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
0 Comments