हर सम्भव ऋण मुहैया के लिए सदैव तत्पर है बैंक : दिनेश कुमार सिन्हा


प्रशिक्षण के समापन पर वितरित किए गए प्रमाण पत्र


बलिया। सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा संचालित सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वर्ल्ड विजन बलिया द्वारा चयनित अपायल गाँव में दस दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इसमें 35 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर अग्रणी बैंक प्रबंधक दिनेश कुमार सिन्हा, वर्ल्ड विज़न के प्रोग्राम मैनेजर मनोज कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक आप के साथ हर सम्भव नियमानुसार ऋण मुहैया के लिए सदैव तत्पर है। साथ ही स्वयं सहायता समूह के गठन करने के बारे में तथा बैंक के योजनाओं के बारे में बताया। वर्ल्ड विज़न के प्रोग्राम मैनेजर मनोज कुमार द्वारा  सभी प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में सफलतम लक्ष्य पाने के लिए स्वयं पर भरोसा कर ईमानदारी एवं मेहनत में सफल प्रयास करके अपने जीवन स्तर में परिवर्तन के साथ -साथ सामाजिक कार्य में भी अपना सहयोग एवं स्वरोजगार शुरू कर आत्म निर्भर बनने के सन्देश देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य प्रदीप सिंह, आलोक सिंह, वर्ल्ड विजन से रवीश, टैरेंस जी, विजय बहादुर और समस्त प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments