बलिया। जिला न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने बताया है कि यदि द्वितीय शनिवार अथवा रविवार को कोई राष्ट्रीय अथवा अन्य पर्व हेतु अवकाश पड़ता है तो उसके स्थान पर जनपद न्यायाधीश अन्य अतिरिक्त दिवस को अवकाश घोषित कर सकते हैं। जिसमें स्थानीय अवकाशो वर्ष 2020 में 26 जनवरी दिन रविवार को पढ़ने वाले गणतंत्र दिवस पर्व, 30 अगस्त दिन रविवार को पड़ने वाले मुहर्रम एवं द्वितीय शनिवार 14 नवंबर को रविवार एवं 15 नवंबर को पड़ने वाले दीपावली पर्व के स्थान पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किए जाने हेतु जिलाधिकारी से वार्ता के उपरांत सिविल बार एसोसिएशन तथा क्रिमिनल एवं रेवेन्यू बार एसोसिएशन द्वारा प्रेषित संयुक्त पत्र तथा प्रभारी प्रशासन की आख्या को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2020 में स्थानीय/अतिरिक्त अवकाश घोषित किए जाते हैं। मकर संक्रांति 15 जनवरी को, रक्षाबंधन 03 अगस्त, पितृ विसर्जन 17 सितंबर, छठ पूजा 20 नवंबर, कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर तथा अतिरिक्त अवकाश शिवरात्रि 24 फरवरी, होली 11 मार्च, बारावफात 30 अक्टूबर, भैया दूज 16 नवंबर, 2020 को निर्धारित किया गया है।
0 Comments