*बलिया।* कांग्रेस कमेटी द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर बुधवार को शहर के टीडी कॉलेज चौराहे पर कैम्प लगाकर मीठी खीर (मिष्ठान) खिलाकर व आपसी सद्भभाव कायम रखने के लिए प्रेम व शांति के प्रतीक गुलाब के फूल लोगो को सप्रेम भेट कर नव वर्ष की शुभकामनाए दी गई।
इस मौके पर दिग्विजय सिंह, जैनेन्द्र पांडेय मिंटू, सागर सिंह राहुल, फुलबदन तिवारी, जाकिर हुसैन, अब्बुल फैज, अनुभव तिवारी गोलू, पंकज वर्मा, अरुण श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments