*समाज सेवा संस्थान के सदस्यों ने किया शोभा यात्रा का स्वागत*

*बलिया।* नगर में जहाँ लोग नए वर्ष की जश्न मनाने में लगे थे वही एक तरफ सिख समाज के श्री गुरु गोविंद सिंह महराज के पावन पर्व पर निकले नगर कीर्तन शोभा यात्रा में समाज सेवा संस्थान के लोगो ने कसीम बाजार चौराहा के पास पंच प्यारे सरदारो को माल्यार्पण कर व मिष्ठान खिला कर स्वागत किया।


 साथ ही छोटे छोटे खालसा पंत बने सरदार बच्चो को उपहार एवं मिठाई देकर उनका भी स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक प्रेरक गुप्ता 'गौरव' ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से मनीष पासवान, सभासद अखिलेश सिंह झिगन, ईशु सिंह, विपुल, सूर्य देव सूरज, अमन, अनिल, सनी, संदीप, अंकित, प्रिंस, आकाश , मोहन, शुभम, चेतन तमाम लोगो ने माला अर्पण कर स्वागत किया।


Post a Comment

0 Comments