*राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की महिला जनसुनवाई*

बलिया: राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में महिला जन सुनवाई की। इस दौरान आई महिलाओं की समस्याओं को उन्होंने सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिला सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में एक है। अगर कहीं भी महिला उत्पीड़न की समस्या संज्ञान में आती है तो पुलिस प्रशासन इस पर गंभीरता से कार्रवाई करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज से जरूरी जानकारी ली। विधि परिवीक्षा अधिकारी डॉ अर्चना दूबे मौजूद थीं। 

 

इसके बाद श्रीमती चौबे ने निधरिया स्थित राजकीय बालिका गृह का निरीक्षण किया। नववर्ष के अवसर पर सभी निराश्रित बालिकाओं को मिष्ठान वितरित किया और उनके साथ बैठकर खुशियां बांटी। वहां से निकलकर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

 

Post a Comment

0 Comments