हल्दी थाने से सेवानिवृत्त हुए एसआई जटाशंकर चौबे को दी गई भावभीनी विदाई


हल्दी बलिया। स्थानीय थाना पर कार्यरत एस आई जटा शंकर चौबे के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह वृहस्पतिवार के दिन थाना परिसर हल्दी  में मनाया गया।जिसमें क्षेत्र के माननीय लोग भी उपस्थित रहे।
   हल्दी थाने पर कार्यरत एसआई जटाशंकर चौबे का पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार के दिन विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की शुरुआत थानाध्यक्ष व क्षेत्रीय पत्रकारो द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र तथा रामचरित मानस की पुस्तक भेंट देकर एसआई जटाशंकर चौबे का सम्मान किया गया।इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि चौबे जी ने इस थाने सहित कई स्थानों पर कार्य किया है ।लेकिन अपनी कार्यकुशलता के चलते समाज व विभाग में लोकप्रिय तथा बेदाग बने रहे।हमे इनसे सीख लेने की आवश्यकता है । कहा कि चौबे जी विभाग से सेवानिवृत्त हुए है हमारे दिल से नही ,हम लोग चौबे जी को हमेशा याद रखेंगे । सभी शुभेच्छुओं का आभार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त हुए श्री चौबे ने कहा कि मैंने जब से पुलिस की नौकरी शुरू की तब से आज तक अपना सारा कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से की है। मैने किसी के साथ कोई भेद भाव नही किया है,जिसका उदाहरण आज देखने को मिला है। अपने प्रति लोगो का प्यार देखकर श्री चौबे जी इतने भावुक हुए कि रोने लगे। श्री चौबे के रोते ही उपस्थित अन्य लोगो की भी आंखे नम हो गयी।
इस मौके पर बेलहरी प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह ने भी चौबे जी की व्यवहार कुशलता  की सराहना करते हुए कहा कि चौबे जी का नाता इस क्षेत्र से हमेशा जुड़ा रहेगा। ये अपने कार्य से भले सेवानिवृत्त हुए है, हम लोगो से नही। आरके राय, अश्वनी चौबे पंकज, मुकेश पांडेय, गुड्डू ओझा, एस आई राघवराम यादव, एसआई पंकज सिंह चौकी इंचार्ज रामगढ़ सहित सभी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।साथ ही साथ लोक सेवा समिति गायघाट के सदस्यों के द्वारा चौबे जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और क्षेत्र में व्यवहार कुशलता पर भी उनकी सराहना की गई ।


Post a Comment

0 Comments