कैलाश खेर ने कहा कि संगीत लोगों को जोड़ता है, समाज और देश को जोड़ता है।
बलिया. देश भर में सीएए के लेकर हो रहे विरोध पर गायक कैलाश खेर ने भी चुप्पी तोड़ी है । कैलाश खेर ने इस मुद्दे पर कहा कि किसी भी विषय को जानने के लिए शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है और अज्ञानी से भी खतरनाक अल्पज्ञानी होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को विश्व का एक बेहतरीन लीडर बताते हुए कहा कि मोदी की नीतियों की आलोचना करने वाले मोदी की नीतियों को समझने की कोशिश नहीं करते। वही कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को जनता ने बहुमत इसलिए दिया है कि 70 वर्षों की गलतियों को सुधारा जा सके।
सदर तहसील अंतर्गत करनई सोबईबांध गांव स्थित डी एस ई टी पब्लिक स्कूल में आयोजित ललित संगीत महोत्सव में पहुंचे पद्मश्री कैलाश खेर ने अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कैलाश खेर ने कहा कि संगीत लोगों को जोड़ता है, समाज और देश को जोड़ता है। कैलाश खेर ने प्राथमिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले।
मंगलवार की देर रात कैलाश खेर ने डीएसईटी पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मैं पहली बार बलिया आया हूँ। यह भृगु की धरती है , पावन धरती है। यह देश आपने आप में अखण्ड भारत है। देश नही महादेश है। यह विश्व है।
सीएए के विरोध के सवाल पर बोले कैलाश खेर
कैलाश खेर ने भोजपुरी में गीत 'हर आदमी के ला जिंदगी इम्तहान भी सुनाया।' उन्होंने कहा कि वह 25 भाषाओं गा चुका हैं और भोजपुरी में करीब 150 गीत गाये हैं। वहीं एनआरसी और सीएए के संबंध में उन्होंने कहा कि नॉलेज बढाने की आवश्यकता है, मैं विरोध नहीं कर रहा। डेढ़ करोड़ जनता ने संसद में भेजा है। एक दो लोग गलत हो सकते हैं सब गलत नहीं हो सकता ।
0 Comments