प्रतियोगिता से चमकती है प्रतिभा : मंटन वर्मा


बलिया । प्रतिभा की परख के लिए पायदान का होना आवश्यक है।प्रतियोगिता से प्रतिभा चमकती है।उक्त उद्गार हैं बतौर मुख्य अतिथि  बैरिया के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा के जो बुद्धवार को संत भाला बाबा युवा क्लब रामपुर,बाजिदपुर के तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावियों को पुरस्कार वितरण समारोह  को सम्बोधित कर रहे थे।उक्त कार्यक्रम का आयोजन  राजवंशी देवी प्रतिमास्थल रामपुर में आयोजित की गई जिसमें अव्वल स्थान पाने वाले  मेधावियों को मुख्यातिथि शिवकुमार वर्मा ने पुरस्कार वितरण किया गया।
परीक्षा तीन चरणों प्राथमिक,जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक वर्ग में प्रथम ऋषभ यादव द्वितीय भरत कुमार यादव व रूपेश कुमार यादव तृतीय स्थान पाए।जूनियर वर्ग में प्रथम अनीश कुमार यादव, द्वितीय  निरंजन कुमार यादव  व शनि कुमार यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में प्रथम रोहन कुमार यादव द्वितीय  नीरज सिंह व शंकर सिंहतृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार पाया।मेधावियों को   बैरिया नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा ने पुरस्कार वितरण किया प्रथम स्थान पाने वालों को साइकिल ,द्वितीय स्थान वालों को डी टी एच व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को वाटर फिल्टर पुरस्कार के रूप में दिया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिवकुमार वर्मा "मंटन" ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ता है।साथ ही पुरस्कार पाने के लिए अधिक मन लगाकर पढ़ते हैं जिससे बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ता है। बच्चों में शिक्षा के विकास के लिए ऐसे आयोजन बहुत ही प्रभावी साबित होता है जबकि पुरस्कार से बच्चों में पढ़ने की रुचि बढ़ती है।जिससे उनके भविष्य का निर्धारण होता है।इस अवसर पर प्रधान विद्यासागर यादव, श्यामू ठाकुर, मनोज कुसवाहा, पूर्व प्रधान राजनारायण पासवान, विनोद यादव, रमेश यादव, बीरेंद्र यादव, अनिल सिंह, तेजनारायण राम, उमेश यादव, प्रभुनाथ यादव धर्मेंद्र यादव, नंदजी यादव, विकास सिंह, उमेश यादव, अजित यादव, मुन्ना यादव, राकेश साह, जितेंद्र साह, विक्रम साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता गोपाल राम व सचांलन रविकान्त तिवारी ने किया।


Post a Comment

0 Comments