बलिया : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समितियों की समीक्षा बैठक, व्यापारियों की समस्याओं पर दिए सख्त निर्देश


*व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर डीएम सक्रिय*

*शहर की सफाई और बिजली व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम*

*गंगा में गिरने वाले नालों का होगा ड्रोन सर्वे, पांच दिन में रिपोर्ट*

*गंगा प्रदूषण पर सख्ती, 41 ग्राम पंचायतों में सर्वे के आदेश*

*वृक्षारोपण की जियो टैगिंग पूरी, अभियान की तिथि जल्द*


बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग, जिला गंगा समिति, पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु एवं श्रम बंधु से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला ग्रामोद्योग विभाग एवं उपयुक्त उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों ने शहर के चौक से कासिम बाजार तक साफ-सफाई न होने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया कि दो दिन के भीतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यापारियों द्वारा शहर की अन्य समस्याओं को भी उठाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अग्रवाल धर्मशाला, इंदिरा मार्केट एवं दवा मंडी में एक सप्ताह के भीतर व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए तथा जो कार्य संभव हों उन्हें शीघ्र कराया जाए और जो कार्य तत्काल संभव न हों, उनके लिए वैकल्पिक समाधान सुनिश्चित किया जाए। जगरनाथ मूर्ति तक लगभग 200 मीटर क्षेत्र में बिजली की समस्या पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि खंभा एवं वायर की व्यवस्था कर 20 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए। गुरुद्वारा रोड पर कपड़ा बाजार में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण की मांग पर नगर पालिका को तत्काल शौचालय बनवाने के निर्देश दिए गए। स्टेशन मलगोदाम रोड की एक गली में गंदगी की समस्या पर तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए गए। मंडी क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को फरवरी माह के भीतर लाइट व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही नगर पालिका बांसडीह एवं बैरिया की सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए। वृक्षारोपण समिति की समीक्षा में बताया गया कि जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रतिवर्ष चलने वाले वृक्षारोपण अभियान की तिथि शीघ्र निर्धारित की जाएगी। जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति के अंतर्गत गंगा नदी में नालों से हो रहे प्रदूषण के सर्वे को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन स्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं। जनपद में गंगा नदी के किनारे स्थित 41 ग्राम पंचायतों में ड्रोन कैमरा एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए ग्राम स्तर पर लेखपाल, सचिव एवं ग्राम प्रधान, नगरी निकाय में ईओ नगर पालिका एवं उप जिलाधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर नायब तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में यह जांच की जाए कि कौन-कौन से नाले गंगा नदी में गिर रहे हैं, उनकी लंबाई एवं चौड़ाई का विवरण ड्रेन वेरिफिकेशन प्रारूप पर भरते हुए पांच दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, ताकि शासन को भेजा जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज डीडीओ, आनंद प्रकाश, डीएफओ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments