नेताजी की जयंती पर बलिया में ब्लैकआउट मॉकड्रिल, आपदा प्रबंधन की तैयारियों का प्रदर्शन


*बलिया में ब्लैकआउट मॉकड्रिल: हवाई हमले व आपदा से निपटने का अभ्यास*

*डीएम-एसपी की मौजूदगी में बलिया में ब्लैकआउट मॉकड्रिल संपन्न*

*ब्लैकआउट, सायरन और रेस्क्यू अभ्यास से दिखाई प्रशासन की तत्परता*


बलिया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नवीन मंडी परिसर, तीखमपुर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में ब्लैकआउट मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल का आयोजन नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान हवाई हमले की संभावित स्थिति को दर्शाते हुए सायरन बजाया गया और निर्धारित समय के लिए क्षेत्र में पूर्ण ब्लैकआउट किया गया। इसके पश्चात उत्पन्न अग्निकांड की घटनाओं पर अग्निशमन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया। आधुनिक उपकरणों के माध्यम से किए गए इस अभ्यास ने विभाग की तत्परता और कुशलता को स्पष्ट किया। घायलों के उपचार की व्यवस्था भी मॉकड्रिल का महत्वपूर्ण हिस्सा रही। प्राथमिक उपचार स्काउट गाइड, रेड क्रॉस, नागरिक सुरक्षा विभाग तथा सीसी टीमों द्वारा किया गया। घायलों को मौके पर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता की प्रक्रिया को दर्शाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के मॉकड्रिल आपदा की स्थिति में प्रशासन और आमजन दोनों को सजग और तैयार रखने में सहायक होते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी विभागों के बीच समन्वय से ही किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है। मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सफल प्रयास किया गया। 


कार्यक्रम में एडीएम अनिल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा, आपदा विशेषज्ञ पीयूष कुमार सिंह, सहित पुलिस बल, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, रेडक्रास, स्काउट गाइड एनसीसी सहित स्वयंसेवी संगठन तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments