बलिया। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। आज 13 जनवरी 2026 को समस्त थानों की महिला सुरक्षा टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विद्यालयों, गांवों, कस्बों एवं पंचायतों में पहुंचकर महिला चौपालों का आयोजन किया और पैंपलेट्स का वितरण किया।
इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों, आत्मसम्मान, सुरक्षा उपायों तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पुलिस टीमों ने हेल्पलाइन नंबरों—1090, 181, 112, 1076, 102, 108 और 1930—के माध्यम से त्वरित सहायता की प्रक्रिया भी समझाई। एंटी रोमियो टीमों ने सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं व छात्राओं को गुड टच-बैड टच, साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूक किया।
साथ ही संदिग्ध व आवारा तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर पूछताछ व चेतावनी की कार्रवाई की गई। बलिया पुलिस का यह प्रयास मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत समाज में महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल बनाने और महिलाओं को सुरक्षित व सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम है।


0 Comments