*23, 24 व 25 जनवरी के कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटा प्रशासन*
*बलिया में दिखेगा उत्सव का रंग, तीन बड़े कार्यक्रमों की तैयारी तेज*
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से व्यवस्थाएं पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं। वहीं 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जनपद के सभी ब्लॉक, तहसील एवं मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए कार्यक्रम स्थल, साफ-सफाई एवं सहभागिता की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के 38 विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे, ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा सके।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद बलिया के प्रमुख पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थलों पर आधारित 20 मिनट की डॉक्यूमेंट्री वीडियो तैयार कराई जाए, जिसे स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता में हैं, किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाएं। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, एडीएम अनिल कुमार, डीडीओ आनंद प्रकाश एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


0 Comments