फेफना खेल महोत्सव का भव्य समापन, नरही बना ‘ओवर ऑल चैंपियन'


बलिया। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘फेफना खेल महोत्सव’ के ग्रैंड फाइनल का भव्य समापन शनिवार को नरही खेल मैदान पर हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जबकि भाजपा नेता पीयूष राय ने बालकों की 5 किमी एवं बालिकाओं की 3 किमी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


समापन समारोह की शुरुआत खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक केतकी सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं पीयूष राय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।


खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित अधिकारी बनाया जा रहा है और गांव-गांव में मिनी स्टेडियमों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि फेफना खेल महोत्सव क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच प्रदान कर रहा है।


विधायक केतकी सिंह ने आयोजन को युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर बताते हुए आयोजकों की सराहना की।

नरही रहा ‘ओवर ऑल चैंपियन’

फेफना खेल महोत्सव में कुल 9 टीम गेम्स के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें नरही की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी नौ फाइनल जीतकर ‘ओवर ऑल चैंपियन’ का खिताब अपने नाम किया। वॉलीबॉल सीनियर-जूनियर बालक व बालिका, फुटबॉल सीनियर-जूनियर तथा कबड्डी सीनियर बालक, बालिका एवं जूनियर बालिका वर्ग में नरही की टीम विजेता रही। गौरतलब है कि गत वर्ष भी नरही ने ओवर ऑल चैंपियन का खिताब जीता था।

इस अवसर पर फेफना विधानसभा से राष्ट्रीय एवं खेल छात्रावास में चयनित खिलाड़ियों अदिति खरवार, रंजना यादव, आशीष राय, शीतल वर्मा और यशवंत राय को खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

दौड़ प्रतियोगिता में रजनीकांत अव्वल

खेल महोत्सव के चौथे दिन आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में 5 किमी सीनियर बालक वर्ग में रजनीकांत प्रथम रहे, जबकि अमित द्वितीय, जितेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में संदीप यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 3 किमी बालिका वर्ग में जया उपाध्याय ने बाजी मारी। विजेता धावकों को मेडल एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय एवं निर्णायक सम्मानित

खेल महोत्सव के सफल आयोजन में सहभागिता निभाने वाले विद्यालयों एवं निर्णायकों को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सम्मानित किया। कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के साथ-साथ क्रीड़ा अधिकारियों और निर्णायक मंडल के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

रस्साकशी ने बढ़ाया जोश

आखिरी दिन आयोजित रस्साकशी मुकाबले ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया। विकास खंड सोहांव के प्रधान संघ और गड़वार भाजपा पदाधिकारियों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में प्रधान संघ ने 2-1 से जीत दर्ज की। भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

भव्य समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया।



Post a Comment

0 Comments