अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य कवरेज दिवस : स्वास्थ्य सबके लिए, हर जगह, हर समय


अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य कवरेज दिवस प्रतिवर्ष 12 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया के हर व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि स्वास्थ्य किसी वर्ग विशेष का नहीं बल्कि हर इंसान का मौलिक अधिकार है। मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था ही किसी भी विकसित समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव होती है। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का मूल सिद्धांत है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में न मरे और न ही इलाज के कारण आर्थिक संकट में पड़े। इसका उद्देश्य दवाओं, टीकाकरण, जांचों, आपातकालीन उपचार सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं को सभी तक पहुँचाना है। 

आज भी दुनिया की एक बड़ी आबादी उचित इलाज न मिलने के कारण समय से पहले मृत्यु का शिकार हो जाती है। लाखों परिवार स्वास्थ्य व्यय के बोझ से गरीबी रेखा के नीचे चले जाते हैं। ग्रामीण व वंचित क्षेत्रों में उपचार की सुविधा सीमित है। ऐसे में यह दिवस सरकारों, संस्थाओं और समाज को स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करता है। भारत ने भी यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। आयुष्मान भारत योजना द्वारा गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की स्थापना से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हुई हैं। व्यापक टीकाकरण कार्यक्रमों ने मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाई है। 

हालाँकि चुनौतियाँ अभी भी मौजूद हैं—सीमित स्वास्थ्य बजट, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, ग्रामीण क्षेत्रों में असमान स्वास्थ्य सुविधाएं, बढ़ती जनसंख्या और नई बीमारियों का खतरा। इन चुनौतियों से निपटना आवश्यक है ताकि देश में स्वास्थ्य सेवाएँ सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध हो सकें। 

स्वास्थ्य कवरेज को सफल बनाने में जनता की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। नियमित स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता, पोषण, बीमा योजनाओं का लाभ और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता—ये सभी कदम एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण हैं। 

अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य कवरेज दिवस हमें संदेश देता है कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और यह सभी को समान रूप से मिलना चाहिए। इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर एक ऐसे समाज का निर्माण करेंगे जहाँ हर व्यक्ति को सुरक्षित, सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा बिना किसी बाधा और आर्थिक बोझ के प्राप्त हो सके। 

डॉ. संतोष कुमार सिंह ✍️ 

वरिष्ठ फिजिशियन, बलिया 





Post a Comment

0 Comments