बलिया : घर से लापता हुआ तीन वर्षीय फुजैल अहमद, पुलिस की दो टीमें तलाश में जुटीं


बलिया। दिनांक 12 दिसंबर 2025 को थाना उभांव, जनपद बलिया में वादी श्री असलम पुत्र स्व. मजबुल्लाह, निवासी एकसार पिपरौली, बड़ागांव, ने अपने तीन वर्षीय पुत्र मु. फुजैल अहमद के लापता होने की सूचना देते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया। वादी ने बताया कि दिनांक 11 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे उनका बच्चा अचानक घर से कहीं गुम हो गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद बच्चे का कोई पता नहीं चल सका।

प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना उभांव में मु.अ.सं. 313/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा दो विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो परिवारजनों के सहयोग से लापता बच्चे की लगातार तलाश कर रही हैं।

थाना उभांव पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मासूम की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


सोशल मीडिया सेल  

बलिया पुलिस



Post a Comment

0 Comments