बलिया। जिला चिकित्सालय बलिया में 10 दिसंबर को दोपहर लगभग 12 बजे एक अजीबोगरीब घटना ने अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। जानकारी के अनुसार, सीएमएस डॉ. एस.के. यादव वार्ड निरीक्षण हेतु बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उनका चेम्बर खाली देख एक अर्धविक्षिप्त महिला अंदर जाकर सीएमएस की कुर्सी पर बैठ गई और आने वाले लोगों को निर्देश देना शुरू कर दिया।
चेम्बर में पहुंचने वाले बाहरी लोग महिला को सीएमएस समझ बैठे, लेकिन स्टाफ और जानने वालों ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत सीएमएस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीएमएस ने पुलिस को बुलवाकर महिला को कुर्सी से हटवाया।
घटना के बाद जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल परिसर में प्राइवेट गार्ड से लेकर यूपी पुलिस के जवानों तक की तैनाती होती है, साथ ही सीएमएस चेम्बर से ठीक सटे कार्यालय में स्टाफ मौजूद रहता है। इसके बावजूद एक महिला का चेम्बर में घुसकर कुर्सी पर बैठ जाना सुरक्षा प्रणाली की बड़ी खामी को उजागर करता है।
हालांकि, सीएमएस डॉ. एस.के. यादव ने इस घटना को गंभीरता से न लेते हुए सामान्य रूप से अपने कार्य में व्यस्त हो गए, लेकिन यह घटना व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और सुरक्षा को लेकर पुनः समीक्षा की आवश्यकता दर्शाती है।


0 Comments