बलिया। मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में बैरिया तहसील क्षेत्र में संचालित स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को नई गति मिली है। निर्वाचन कार्यों को शुद्ध व पारदर्शी बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने टीमों को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
उनके प्रभावी निर्देशन, सतत मॉनिटरिंग और बेहतर समन्वय का परिणाम यह रहा कि आज दिनांक 27.11.2025 को मतदाता सूची संशोधन हेतु फॉर्म संग्रहण का कार्य अब तक के सर्वाधिक स्तर पर संपन्न हुआ। रिकॉर्ड संख्या में प्राप्त हुए फॉर्म न केवल अधिकारियों की सक्रियता दर्शाते हैं, बल्कि आगामी लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति में भी महत्वपूर्ण साबित होंगे।
तहसील प्रशासन, निर्वाचन विभाग और अन्य संबद्ध टीमों द्वारा चल रहा यह अभियान लगातार प्रगति कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से मतदाता सूची को अधिक सटीक, त्रुटिरहित एवं पारदर्शी बनाया जा सकेगा, जिससे आगामी चुनाव प्रक्रिया और भी विश्वसनीय होगी।


0 Comments