*ईवीएम सुरक्षा पर डीएम सख्त, कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं*
बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सात विधानसभा क्षेत्रों—357- बेल्थरारोड (अ.जा.), 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362- बांसडीह, एवं 363-बैरिया के गोदामों में जाकर सुरक्षा और प्रबंधन की स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने यह जानकारी ली कि कितनी टीवी स्क्रीन लगाई गई हैं और रिकॉर्डिंग की क्या व्यवस्था है। लॉग बुक का भी अवलोकन कर यह सुनिश्चित किया गया कि सभी गतिविधियों का विधिवत रिकॉर्ड रखा जा रहा है।
*विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण पर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक*
अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुनरीक्षण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसमेंबीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण, प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की स्थिति, डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ का विवरण, बुक-ए- काल विद बीएलओ के निस्तारण की स्थिति और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संबंधित सूचनाएँ शामिल रहीं। इसके साथ ही विधानसभावार बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति की स्थिति, मतदेय स्थलों के संभवित पुनर्गठन, वाराणसी खंड स्नातक/खंड शिक्षक निर्वाचन के दौरान प्राप्त फ़ॉर्मों की समीक्षा तथा जिले से संबंधित विभिन्न सामान्य जानकारियों पर भी चर्चा की गई। साथ ही बूथ नंबर 127 बीएलओ श्री शैलेश कुमार जो गणना प्रपत्र वितरण में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ, ईआरओ सुपरवाइजरों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए जाएँ तथा उनकी सूची राजनीतिक दलों को भी प्रदान की जाए, ताकि एसआईआर से संबंधित जानकारी समय पर साझा की जा सके। राजनीतिक दलों ने गणना प्रपत्र भरने के दौरान आने वाली दिक्कतों को सामने रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर विस्तार से स्पष्टीकरण दिया। राजनीतिक दलों ने समाधान से संतुष्टि जताई। साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने-अपने बीएलए को निर्देशित करें कि वे बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ बूथ स्तर पर बैठक अवश्य करें और गणना प्रपत्रों का विवरण भरवाने में पूरा सहयोग दें। बैठक में एडीएम अनिल कुमार एवं समस्त राजनैतिक दल आदि उप स्थित रहे।


0 Comments