बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रेवती, बलिया में बुधवार को महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के जन्म को उत्सव के रूप में मनाना, उनके अधिकारों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” संदेश को हर घर तक पहुँचाना रहा।
डॉ. अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यान, जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. प्रवीण द्वारा जन्मी नवजात कन्याओं का पारंपरिक स्वागत किया गया। उन्होंने बेबी किट, सोनपापड़ी एवं आवश्यक सामग्री प्रदान कर माताओं व नवजात शिशुओं को आशीर्वाद दिया। माताओं को पोषण, स्वास्थ्य, प्रसवोत्तर देखभाल, बालिकाओं की शिक्षा व सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में अंजली सिंह, जिला मिशन समन्वयक एवं निकिता सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट (HEW) ने महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का विस्तृत प्रचार–प्रसार किया तथा पात्र लाभार्थियों को आवेदन प्रक्रिया में सहयोग किया। इस अवसर पर कुमकुम सिंह, सुपरवाइजर (CHL), आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, ग्रामीण महिलाएं एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
सभी उपस्थित लोगों ने बालिकाओं के जन्म को सम्मान, उत्साह और गर्व के साथ मनाने का संकल्प लिया तथा समाज को बालिकाओं के अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने का संदेश दिया।


0 Comments