थाना हल्दी पुलिस की बड़ी सफलता : हत्या कर शव छुपाने वाले तीन वांछित आरोपी गिरफ़्तार


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या कर शव को छुपाने के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे तीनों आरोपी पुलिस टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिए। गिरफ्तारी प्रकरण की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मोहम्मद फहीम कुरैशी द्वारा की गई, जबकि पूरी कार्रवाई थाना हल्दी के प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई।

उल्लेखनीय है कि ग्राम परसिया निवासी प्रार्थी चन्दन कुमार सिंह ने थाना हल्दी में तहरीर देकर बताया था कि उनके भाई अजीत कुमार सिंह उर्फ बोधा, जो टेन्ट व्यवसाय से जुड़े थे, दिनांक 22 नवंबर 2025 को ग्राम मझौवा में एक शादी समारोह में काम कर रहे थे। रात्रि लगभग 1 बजे कुर्सी और सोफे के कवर बदलने को लेकर हुए विवाद में 1— पियूष कुमार सिंह, 2— अनीष कुमार सिंह तथा 3— अंकुर सिंह ने मिलकर अजीत कुमार सिंह की हत्या कर दी और मृतक को उसकी मोटरसाइकिल सहित गंगापुर घाट के पास गंगा नदी में फेंक दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

मामले में थाना हल्दी पर मु0अ0सं0 193/2025 धारा 103(1), 238क बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम लगातार वांछित अभियुक्तों की तलाश में लगी थी। आज दिनांक 27.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना हल्दी पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त के दौरान शान्ति नगर तिराहे से लगभग 100 मीटर दूरी पर वसुधरपाह मार्ग पर पहुंचे, जहाँ तीनों आरोपी कहीं भागने की फिराक में खड़े मिले। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हिकमत-अमली से तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान : 1. पीयूष कुमार सिंह उर्फ मनोज (उम्र 43 वर्ष), 2. अनीष कुमार सिंह उर्फ गोलू (उम्र 24 वर्ष) 3. अंकुर सिंह (उम्र 22 वर्ष) तीनों निवासी ग्राम मझौवा थाना हल्दी, जनपद बलिया हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान उच्चतम न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के सभी निर्देशों का अनुपालन किया गया। विधिक कार्रवाई पूर्ण कर तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम : प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक धर्मबीर यादव, उपनिरीक्षक मनीराम, हेड कांस्टेबल राकेश पाल, हेड कांस्टेबल संतोष मिश्रा, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार एवं कांस्टेबल रवि गुप्ता शामिल रहे।

थाना हल्दी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना है एवं कानून-व्यवस्था के प्रति जनविश्वास मजबूत हुआ है।

पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा

 



Post a Comment

0 Comments