बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अखिल भारतीय बाल विवाह एवं किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। एसपी कार्यालय से स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त अभियान का उद्देश्य जनपद को बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, अनैतिक देह व्यापार, बाल भिक्षावृति और नशा जैसे सामाजिक अपराधों एवं बुराइयों से मुक्त कराना है।
अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण में की गई, जबकि नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर श्री राकेश कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी AHT बलिया श्री नरेश कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम— उ0नि0 भैयालाल यादव, उ0नि0 रामसुधार यादव एवं आ0 संतोष कुमार सरोज— ने रैली की व्यवस्थाएँ संभालीं। बाल कल्याण समिति (CWC) के सदस्य श्री अज़हर अली भी पुलिस टीम के साथ समन्वय करते हुए पूरे अभियान में शामिल रहे।
रैली के माध्यम से लोगों को बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम उन्मूलन कानून, किशोर न्याय अधिनियम तथा बाल संरक्षण संबंधी कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही पुलिस द्वारा टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर— 1090, 181, 112, 1076, 1098, 102, 108 तथा साइबर हेल्पलाइन 1930— के बारे में जागरूक किया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति या अपराध की सूचना तत्काल दी जा सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री दिनेश कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राकेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी देशराज सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन की इस मुहिम से जनपद में बाल सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता को नई दिशा मिलने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।


0 Comments