बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित आर.डी. त्रिपाठी हाल में आरक्षी ना0पु0 सीधी भर्ती-2023 के आरटीसी प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। नवनियुक्त पुलिस आरक्षियों को 21 जुलाई से चल रहे 9 माह के आधारभूत प्रशिक्षण के क्रम में एसपी ने अपराध नियंत्रण, साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, एटीएम फ्रॉड तथा उनसे बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने कहा कि बदलते समाज और आधुनिक पुलिसिंग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षुओं को उच्च कोटि का अनुशासन, निडरता, निष्पक्षता और दृढ़ता के साथ कानून का पालन कराने की कार्यशैली अपनानी चाहिए। एसपी ने प्रशिक्षण के दौरान सदाचार व जिम्मेदारी को सर्वोपरि रखने की बात कही।
एसपी ओमवीर सिंह ने आरटीसी प्रभारी, आईटीआई एवं पीटीआई को भी निर्देशित किया कि प्रशिक्षुओं को आधुनिक तकनीक और वर्तमान पुलिसिंग आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) एवं आरटीसी नोडल प्रभारी श्री दिनेश कुमार शुक्ला ने भी प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर आंतरिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राकेश कुमार सिंह, प्रतिसार उपनिरीक्षक नारायणकांत सरोज, पीआरओ रत्नेश कुमार दूबे, आरटीसी प्रभारी अमरजीत यादव, सह प्रभारी शिवनारायण सिंह सहित सभी आईटीआई, पीटीआई प्रशिक्षक उपस्थित रहे।



0 Comments