वाराणसी, 27 नवम्बर 2025। सेवानिवृत्त रेलवे पेंशनरों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान (DLC) 4.0 के तहत पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में निरंतर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में न्यू लोको कॉलोनी स्थित इन्द्रप्रस्थ समुदाय हाल में मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह के संयोजन में डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र 4.0 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, यूनियन बैंक के अपर महाप्रबंधक श्री प्रेम नाथ राय, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मो. शाहदाब आलम, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री शशांक प्रताप, तथा पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित कई बैंक अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री जैन ने कहा कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रक्रिया अब पूरी तरह सरल, पारदर्शी और तकनीक आधारित हो चुकी है। सरकार का उद्देश्य है कि पेंशनरों को बैंक में लाइन लगाने की आवश्यकता न पड़े, वे मोबाइल या डिजिटल साधनों से ही आसानी से जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि वाराणसी मंडल में अधिकांश पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बन चुके हैं तथा शेष को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि मंडल क्षेत्र की सभी बैंक शाखाएँ 100% डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनाने का लक्ष्य शीघ्र पूरा करें, ताकि किसी भी पेंशनर को समस्या न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि DLC प्रक्रिया पर तैयार वीडियो सभी पेंशन खाताधारकों को विशेष रूप से हिन्दी में भेजी जाए, ताकि हर पेंशनर इसे समझ सके।
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार ने बताया कि डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनने के बाद यह स्वतः बैंक और रेलवे दोनों में अपडेट हो जाता है। रेलवे प्रशासन का लक्ष्य है कि किसी भी पेंशनर को अनावश्यक परेशानी न हो और पूरे मंडल में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाए।
कार्यक्रम में कार्मिक विभाग द्वारा वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से Jeevan Pramaan App से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी ऑनलाइन प्रमाण-पत्र प्रणाली को सरल व सुविधाजनक बताया तथा पेंशनरों से इसका अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की।
कार्यशाला में बैंक अधिकारियों ने पेंशनरों को दी जा रही डिजिटल सेवाओं और DLC प्रक्रिया में उनके सहयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह ने किया।
उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी द्वारा प्रदान की गई।



0 Comments