बलिया : जिलाधिकारी का क्षेत्रीय दौरा बूथ 149, 150 और 143 पर बीएलओ को दिए विशेष निर्देश


*बीएलओ को कड़े निर्देश, हर मतदाता तक पहुंचें, 100% फॉर्म जमा कराएं*

*स्कैन कोड से मिलेगी पूरी जानकारी, डीएम ने मतदाताओं को समझाया प्रक्रिया*

*फॉर्म न भरने पर कट सकता है नाम : डीएम ने मतदाताओं को किया आगाह*

बलिया। मतदाता गणना प्रपत्रों को 100 प्रतिशत जमा कराने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को विभिन्न बूथों का दौरा किया और बीएलओ के साथ घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। उन्होंने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर मतदाता तक पहुंचकर यह सुनिश्चित करें कि सभी गणना प्रपत्र समय से भरकर तहसील में जमा हों। बूथ नंबर 149 और 150 की बीएलओ ऊषा देवी, रेखा पांडेय एवं सुपरवाइजर को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें और जितने भी गणना प्रपत्र भरे गए हैं, सभी को एकत्र कर 100 प्रतिशत तहसील में जमा करें। बूथ नंबर 143 पर भी जिलाधिकारी ने बीएलओ को सख्त निर्देश दिया कि मतदाताओं को स्पष्ट रूप से बताएँ—यदि वे फार्म नहीं जमा करेंगे तो उनका नाम मतदाता सूची से हट सकता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी स्वयं उन घरों तक गए जहाँ लोग गणना प्रपत्र भरकर नहीं दे रहे थे। उन्होंने लोगों से बातचीत कर उन्हें प्रक्रिया की जानकारी दी और फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया। वार्ड नंबर 12 के सभासद को निर्देश दिया गया कि वे खुद आगे बढ़कर लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने मतदाताओं को बताया कि गणना प्रपत्र पर एक स्कैन कोड दिया गया है, जिसे स्कैन करते ही आवश्यक जानकारी दिखाई दे जाती है, जिसे बीएलओ भर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई स्वयं फॉर्म नहीं भर पा रहे है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है बीएलओ आपकी सहायता करेगी। डीएम ने कहा कि इस जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता प्रक्रिया से वंचित न रहे और आगामी मतदाता सूची पूरी तरह सटीक एवं अद्यतन हो। निरीक्षण में एडीएम अनिल कुमार एवं बीएलओ, सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments