बलिया : ददरी मेला की व्यवस्थाओं का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश


बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को ददरी मेला पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला परिसर में जाने वाले मार्गों की स्थिति का जायजा लिया और उबड़-खाबड़ सड़कों की लेवलिंग कराने के निर्देश दिए ताकि मेला आने-जाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रखी जाए तथा ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे स्टॉल एवं अस्थायी सुविधाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक सुधार संबंधी दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और व्यापारियों की सुविधा के लिए सभी कार्यों में गुणवत्ता और तत्परता बरती जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।निरीक्षण के दौरान एडीएम अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments