बलिया : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सतर्क


कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया घाटों का निरीक्षण

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी बलिया श्री मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत श्रीरामपुर घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं व दुकानदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने घाट क्षेत्र की साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, लाइटिंग व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम व आवागमन मार्गों की स्थिति का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने, भीड़ प्रबंधन में सतर्कता बरतने तथा स्नान पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।


इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर श्री मो. उस्मान, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री रजनीश, सिटी मजिस्ट्रेट बलिया सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


इसी क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहते हुए स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं।



Post a Comment

0 Comments