पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल रहे मुख्य अतिथि
लखनऊ, 05 नवम्बर, 2025। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र ऐशबाग, लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ओपन यूनिट रैली के अंतर्गत भव्य ‘कैंप फायर’ समारोह का आयोजन देर शाम, 04 नवम्बर 2025 को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ अध्यक्ष तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे।
इस राष्ट्रीय रैली में विभिन्न राज्यों से लगभग 142 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं यूनिट लीडर्स ने भाग लिया। कैंप फायर समारोह का शुभारंभ श्री गौरव अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पाँच दिवसीय रैली के विविध रोचक कार्यक्रमों का संचालन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की लीडर ऑफ द कोर्स श्रीमती बिमला खाती द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर रेलवे, पूर्वी रेलवे, उत्तर सीमांत (एन.एफ.) रेलवे तथा पूर्वोत्तर रेलवे राज्य के लखनऊ और वाराणसी जिला संघों के प्रतिभागियों ने कैंप फायर, फूड प्लाज़ा, पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर श्री रमेश चन्द्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एवं मुख्य जिला आयुक्त श्री नीतू, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ऐशबाग एवं जिला आयुक्त गाइड डा. दीक्षा चौधरी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मुख्यालय आयुक्त डा. शिल्पी कन्नौजिया, मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं सहायक जिला आयुक्त श्री अजय कुमार सुमन सहित बड़ी संख्या में स्काउट्स, गाइड्स सदस्य और रेल कर्मी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।


0 Comments