पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा मासिक धर्म जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


लखनऊ, 05 नवम्बर, 2025। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के अधिकारी क्लब बंदरिया बाग में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता की अध्यक्षता में मासिक धर्म जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में स्थानीय निम्न वर्ग की किशोरियों एवं महिलाओं को अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० दीक्षा चौधरी ने मासिक धर्म से संबंधित संभावित बीमारियों और उनके रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ द्वारा निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती मानसी सिंह, सचिव श्रीमती स्मृति सचान, संयुक्त सचिव श्रीमती अदिति नंदा सहित महिला समिति की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ श्री महेश गुप्ता ने दी।



Post a Comment

0 Comments