बलिया। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जनपद बलिया के जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के निर्देशन में भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना और ध्वज शिष्टाचार के साथ हुई। इसके उपरांत लॉर्ड बेडेन पावेल के चित्र पर प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह "प्रेमदेव" तथा संस्था के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्थापना दिवस का केक काटकर कार्यक्रम को उल्लासमय माहौल में मनाया गया।
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” गीत गाकर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।
प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा भेजे गए “वंदे मातरम् स्टिकर” को स्काउट-गाइड दल ने एक अभियान के रूप में जनपद के प्रमुख कार्यालयों में चिपकाया। इस क्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, कोषाधिकारी आनंद दूबे सहित जनपद के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी व आमजन को स्टिकर प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) सरिता कुमारी, गाइड कैप्टन डॉ. संगीता चतुर्वेदी, स्काउट मास्टर जयप्रकाश पाण्डेय, ट्रेनिंग काउंसलर नफील अख्तर आजाद, कुसुम वर्मा, आरोही सिंह, आकाश कुमार सहित कई शिक्षक एवं स्काउट-गाइड सदस्य उपस्थित रहे।






0 Comments