कृष्णानंद फाउंडेशन ई-रिक्शा यूनियन की बैठक में सुरक्षा, समस्याओं व सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा
ई-रिक्शा चालकों ने कोतवाल का किया सम्मान, नए पदाधिकारियों की हुई घोषणा
अयोध्या। कृष्णानंद फाउण्डेशन ई रिक्शा आटो यूनियन की बैठक रामकथा पार्क के प्रांगण में हुई जिसमें अयोध्या कोतवाल ने शिरकत किया अयोध्या कोतवाल ने ई रिक्शा चालकों को बताया कि अयोध्या राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय होता है यहां आने वाले हर व्यक्ति की निगरानी होनी चाहिए साथ ही संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों की पहचान करने में ई रिक्शा आटो चालक प्रशासन का साथ दे ऐसी किसी संदिग्ध की सूचना देने वाले लोगों का नाम गुप्त रखा जायेगा साथ ही उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करना है उन्हें ऐसी इज्ज़त मिले कि पर्यटन को बढ़ावा मिले अयोध्या में हमें श्रृद्धालुओं के साथ लूट की घटना पहले हुई है कुछ घटना रोकी भी गयी है अतः आप सबको हमारा साथ देना नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर ई रिक्शा चालकों की समस्या पर भी चर्चा हुई जिसमें कोतवाली प्रभारी महोदय ने आश्वासन दिया कि हम हर सम्भव प्रयास करेंगे की ई रिक्शा चालकों को कोई समस्या ना हो इस अवसर पर यूनियन की तरफ से कोतवाल साहब का जन्मदिवस की बधाई दी गयी कृष्णानंद फाउण्डेशन ई रिक्शा यूनियन के संस्थापक मुकुंद माधव त्रिपाठी ने कोतवाल साहब को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही श्री दीपक अग्रवाल को कृष्णानंद फाउण्डेशन ई रिक्शा यूनियन अयोध्या कैंट का रमेश चन्द्र दूबे को दर्शन नगर का अध्यक्ष तथा श्री सौरभ श्रीवास्तव को कृष्णानंद फाउण्डेशन ई रिक्शा युवक दल का महानगर अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कहा कि यह यूनियन धन उगाही के लिए नहीं वल्कि हमारे ई-रिक्शा भाईयों के समस्याओं के समाधान कराने के लिए संकल्पित है जो निरंतर होता रहेगा। यूनियन के महानगर अध्यक्ष विकास सिंह व शहजाद आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें यूनियन को बहुत आगे ले जाना है हम सभी से आवाहन करते हैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े। महानगर संयोजक नारायण दूबे ने बताया कि यूनियन नवसंवत्सर के अवसर पर नववर्ष मायेगी तथा 13,14, 15 दिसम्बर को सदस्यता अभियान चलायेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर राम लखन गुप्ता शिवपूजन मिश्रा, साबिर भाई, मनीष गौतम, मनोज गौतम प्रिंस, कौशल प्रखर गुप्ता, घनश्याम, उत्कर्ष श्रीवास्तव, राम शंकर वर्मा, बाबूराम, संदीप पांडेय, अरुण तिवारी, हरीश यादव, आशीष पांडे, हरिराम यादव, रामकुमार, विनय, रमेश, मोहम्मद अजहर, अनिल सिंह, गोविंद साहू, अरुण कुमार लाल जी, कोमल यादव, संदीप, विश्वनाथ अग्रहरि, वंश बहादुर तिवारी, संतोष यादव, गोलू, विवेक सिंह, प्रमोद दास, शिवम मिश्रा, राम निहाल, ओंकार सिंह, शिव शंकर मौर्य, पंचम चौहान, राजेंद्र कुमार, विजय कुमार, विमल, इस्माइल, दिनेश, संगम, अमरनाथ पांडे, करमजीत पांडे, रोहित, दीपक अग्रवाल, रमेश चंद्र दुबे, फूलचंद, दीप नारायण पाठक, मोहम्मद कमर, दिनेश तिवारी, मनीष मिश्रा, सौरभ प्रसाद, गौरव कुमार, अंकित, राहुल, नूर आलम, इस्लाम अली, बनारसी, रमेश यादव, हरीश भाई, सुनील कुमार सहित करीब 200 ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।



0 Comments