मुंबई से लौटे परिवार की दर्दनाक मौत, घर से 5 शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप


उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। इकौना थाना क्षेत्र के कैलाश पुर मनिहार तारा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतकों में रोज़ अली, उनकी पत्नी शहनाज़ और उनके तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार करीब सात दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव लौटा था।

सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाज़ा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ। खिड़की से अंदर झांकने पर जो दृश्य दिखाई दिया, उसे देखकर सभी के होश उड़ गए। कमरे के अंदर पति-पत्नी और उनके तीनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े मिले। सभी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिससे गांव में दहशत और भय का माहौल है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर लिया। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है, जो कमरे और घटनास्थल के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार के अन्य सदस्य भी घटना को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और गांव में मातम पसरा हुआ है।



Post a Comment

0 Comments