बलिया : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रबंधक समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


*प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी से कक्षाओं की आवश्यकता और स्कूल की सुविधाओं को लेकर उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे*

*पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नई कक्षाओं और एनसीसी कोर्स की स्वीकृति, विद्यार्थियों के अभिभावकों की बैठक की तारीख तय*

*जिलाधिकारी के आदेश से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सुरक्षा बढ़ाने के लिए तीन पीआरडी जवानों की तैनाती*


बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रबंधक समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों ने जिलाधिकारी का स्वागत धुन गीत और सलामी देकर किया। छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गीत भी प्रस्तुत किया गया, जिससे एक उत्सवमयी माहौल बना।


विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान में विद्यालय में 1017 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, और यहां बाल वाटिका की भी व्यवस्था चल रही है। इसके अलावा, विद्यालय में स्काउट गाइड की गतिविधियाँ चलाई जाती हैं। इस वर्ष, नए सीरियल से एनसीसी कोर्स शुरू करने की अनुमति भी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के एक्सियन द्वारा स्कूल के मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है, हालांकि अभी यह कार्य अधूरा है। पीडब्ल्यूडी के एक्सियन ने बताया कि 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के एक्सियन को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत खराब होने पर पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि मार्च 2026 से पहले इस सड़क का निर्माण आरसीसी रोड के रूप में पूरा किया जाए।


प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि स्कूल में छ: नए कक्षा कक्ष बनाने की आवश्यकता है, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विद्यालय में इंटरनेट की समस्या पर भी चर्चा की गई। बीएसएनल का कनेक्शन लिया गया है, लेकिन इंटरनेट कनेक्शन कई बार कट जाता है, और शिकायतों का समाधान नहीं हो पाता। जिलाधिकारी ने बीएसएनल को नोटिस जारी करने की बात कही और सुझाव दिया कि दूसरा इंटरनेट सेवा प्रदाता कनेक्शन लिया जाए। इसके अलावा, विद्यालय के मेन गेट पर कचरा और विद्युत सप्लाई की समस्या भी उठाई गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करने और बैठक में बुलाने का आदेश दिया। उन्होंने स्कूल के मेन गेट पर तीन पीआरडी जवानों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के अभिभावकों की बैठक महीने के दूसरे शनिवार को आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम अनिल कुमार, प्रधानाचार्य उदय कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सियन और विद्यालय की प्रबंधक समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments