ददरी मेला की तैयारियाँ शुरू — मिट्टी लेवलिंग और भूमि चिन्हांकन का कार्य जारी


बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के भव्य आयोजन की तैयारियाँ प्रशासनिक स्तर पर तेज़ हो गई हैं। कार्तिक पूर्णिमा से आरंभ होने वाले इस पारंपरिक मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

मेले के प्रारंभिक चरण में मिट्टी लेवलिंग और भूमि चिन्हांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस क्रम में प्रशासनिक टीम ने मेला स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


भूमि पर विभिन्न स्थलों का चिन्हांकन किया गया है, जिनमें भर्तेन्दु मंच, झूला, फूड कोर्ट, दुकानें, लड़की बाजार, शौचालय, कंट्रोल रूम, पुलिस बूथ और बिजली ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य आवश्यक स्थान शामिल हैं।

अधिकारियों ने टीम को निर्देशित किया है कि मिट्टी कार्य, प्रकाश व्यवस्था और पथविकल्प की चिन्हांकन प्रक्रिया अगले दो दिनों में पूरी कर ली जाए, ताकि इसके बाद दुकानों की स्थापना का कार्य शुरू किया जा सके।


इस वर्ष मेले में विशेष व्यापारी सहायता केंद्र की स्थापना की जाएगी और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई पुलिस चौकियां भी लगाई जाएंगी।

प्रशासन ने कहा है कि ददरी मेला के भव्य एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर सभी विभागों की संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। प्रशासन पूर्ण रूप से इसके सफल संचालन के लिए कटिबद्ध है।




Post a Comment

0 Comments