31 अक्टूबर को जिलेभर में होंगे विविध आयोजन, शहीद पार्क से वीर लोरिक स्टेडियम तक दौड़ प्रतियोगिता का रहेगा आकर्षण
बलिया। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में 31 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ समय पर पूरी कर ली जाएं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
दौड़ प्रतियोगिता बनेगी आकर्षण का केंद्र
सीडीओ ने दिए विभागवार निर्देश
सीडीओ ने जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव को स्टेडियम में लाइट, साउंड, कुर्सी, सोफा, बैनर आदि की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर राष्ट्र की एकता की शपथ दिलाई जाए।
डीपीआरओ को कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, जिला पूर्ति अधिकारी को जलपान की व्यवस्था करने और सीएमओ को जिला अस्पताल में सुबह 10:30 बजे रोगियों को फल वितरण की तैयारी समय से पूरी करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया गया कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रभात फेरी तथा माध्यमिक विद्यालयों में रैली का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, डीडीओ आनंद कुमार, क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव, डीपीआरओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।


 
 
 
0 Comments