बलिया : नए आपराधिक कानूनों पर पुलिस अधीक्षक ने की पत्रकारों से वार्ता


महिलाओं, बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर कड़ी सजा एवं ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा पर हुई विस्तृत चर्चा

बलिया, 30 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सम्मानित पत्रकार बंधुओं के साथ नए आपराधिक कानूनों–भारतीय न्याय संहिता (BNS)-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)-2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)-2023 के संबंध में जागरूकता हेतु प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नए कानून नागरिकों की सुरक्षा, न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं। इनमें महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर कठोर दंड, ऑनलाइन एफआईआर, डिजिटल साक्ष्य की मान्यता और फोरेंसिक जांच को अनिवार्य किए जाने जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं।

भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत संगठित अपराधों, अपहरण, भूमि कब्जा, साइबर अपराध आदि को धारा 111 में परिभाषित किया गया है। हिट एंड रन के मामलों में सजा को 10 वर्ष तक बढ़ाया गया है। आतंकवादी गतिविधियों को पहली बार धारा 113 में अपराध घोषित किया गया है। झूठी या भ्रामक सूचना फैलाने पर दंड का प्रावधान भी किया गया है।

महिलाओं से संबंधित प्रावधानों में धोखे से यौन संबंध (धारा 69) को अपराध घोषित किया गया है। गैंगरेप की परिभाषा को विस्तारित करते हुए इसकी आयु सीमा 16 से बढ़ाकर 18 वर्ष कर दी गई है। महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों को एक ही अध्याय में समाहित किया गया है। वहीं, दंड स्वरूप "सामुदायिक सेवा" को भी कानून में जोड़ा गया है।

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) में कुल 39 अध्याय और 531 धाराएँ हैं। इसमें ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई, डिजिटल साक्ष्य, और फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा स्थल निरीक्षण जैसी आधुनिक व्यवस्थाएँ शामिल हैं। यह संहिता न्यायिक कार्यवाही को और अधिक पारदर्शी एवं डिजिटल रूप से सक्षम बनाएगी।

भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)-2023 में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को दस्तावेज़ के रूप में मान्यता दी गई है। कानून की भाषा को आधुनिक और सम्मानजनक बनाते हुए औपनिवेशिक शब्दों को हटाया गया है। संयुक्त परीक्षणों में स्पष्टता लाई गई है जिससे मुकदमे के लंबित रहने की समस्या कम होगी।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री दिनेश कुमार शुक्ल, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री राम बेलास, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री रत्नेश दूबे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments